यह बिहारी बनाएगा दुनिया की सबसे पहली गेमिंग फिल्म
पटना : कई बार किसी फिल्म को देखते हुए आपके मन में यह ख्याल जरूर आता होगा कि काश इस फिल्म में जो हीरो हैं, उसकी जगह आपके पसंद का हीरो होता. मान लीजिए आप कोई फिल्म देख रहे हों, जिसमें सनी देओल मुख्य किरदार में दिख रहे हों, लेकिन आप चाहते हैं कि उस फिल्म में सनी देओल की जगह सलमान खान नजर आएं, तो अब आपके लिए यह संभव हो सकता है. जी हां, बिहार के युवा एक ऐसी ही गेमिंग फिल्म बना रहे हैं. फिल्म में आप अपने हिसाब से हीरो को चुन कर पूरी फिल्म देख सकते हैं. पटना के रहने वाले24 वर्षीय प्रांजल सिंह के अनुसार वह दुनिया की सबसे पहली गेमिंग फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसमें लोग अपने पसंद के हीरो को मुख्य किरदार में देख सकेंगे.
हम सात-सात हैं
कई म्यूजिक वीडियो और शॉर्ट फिल्म बना चुके प्रांजल अपनी फिल्म के बारे में बताते हैं “यह एक गेमिंग फिल्म होगी, जिसकी एक कॉमन कहानी होगी. फिल्म को कुल सात पार्ट में रिलीज़ किया जायेगा. सातों पार्ट में आपके हिसाब से अलग-अलग किरदार नजर आएंगे. आपको सातों हीरोज में से अपनी पसंद का हीरो चुन कर फिल्म देखने का मौका मिलेगा. आपकी पसंद का हीरो चुनते ही फिल्म की पूरी कहानी आपके फेवरेट हीरो पर फोकस हो जायेगी. कैमरा एंगल भी चेंज हो जायेगा. यह दुनिया में अपनी तरह की पहली फिल्म होगी. फिल्म में हॉलीवुड के भी कुछ कलाकार काम करेंगे”. वहीं पटना, कानपुर, लखनऊ, मुंबई के भी कई आर्टिस्ट फिल्म में काम करेंगे. प्रांजल ने आगे कहा- फिल्म पूरी तरह से कल्पनाओं और इलूजन पर आधारित होगी. फिल्म देखने के बाद लोगों को लगेगा फिल्म में कोई भी हीरो नहीं था. हालांकि सारे किरदार रीयल होंगे. इस फिल्म को देखने के बाद या तो लोग इसकी खूब तारीफ करेंगे या फिल्म की काफी आलोचना होगी.
‘जुगाड़ी लाल‘ टीवी सीरियल में निभाएंगे बिहारी किरदार
फिलहाल लखनऊ में रहने वाले प्रांजल सिंह ने लाइवसिटीज को बताया कि जल्द ही वे दूरदर्शन पर शुरू हो रहे टीवी सीरियल जुगाड़ी लाल में भी नजर आएंगे. इस सीरियल में वे एक बिहारी का किरदार निभाएंगे, जिसमें दिखाया जायेगा कि किस तरह बिहार में कई काम जुगाड़ के साथ कर लिये जाते हैं. वहीं प्रांजल Etv UP में एक ट्रेवल शो में भी नजर आएंगे. वहीं वे इंडिया गाट टैलेंट के नए संस्करण के साथ भी जुड़े हैं. इसके अलावा प्रांजल कई म्यूजिक वीडियोज भी बना रहे हैं, जिसमें सजना वे प्रमुख हैं.
जल पहले भी बना चुके हैं कई शो और फिल्में
प्रांजल बताते हैं कि मैंने one click production के बैनर के तहत पहले भी कई शॉर्ट फिल्में बनायी हैं. इनमें रेज योर वॉयस, पटना डॉक्यूमेंट्री, ज़िदगी एक लम्हा, उमीदें जैसी कई महतवपूर्ण फिल्में शामिल हैं. पटना डॉक्यूमेंट्री को करीब 1.25 लाख लोगों ने यू ट्यूब पर देखा था. इस सभी फिल्मों में गंभीर विषयों को दिखाया गया था. अधिकतर फिल्में बिहार की पृष्ठभूमि पर आधारित रही हैं. प्रांजल कहते हैं कि मेरा यू ट्यूब पर रिलीज़ द बीसी शो काफी पसंद किया गया. अब मैं एक बिहारी सब पर भारी नाम से एक शो लेकर आ रहा हूं. उम्मीद है यह शो भी लोगों को काफी पसंद आएगा. वहीं MTV पर मेरे ‘सजना वे‘ म्यूजिक वीडियो को भी लोगों ने काफी पसंद किया था.